ब्रेन फीवर से छात्रा की मौत

गारू : प्रखंड के माड़ोमार के आदिम जनजाति नान्हु बृजिया की 14 वर्षीय पुत्री बबीता तेलरा की मौत रविवार की रात ब्रेन फीवर से हो गयी. वह सत्य ज्योति निकेतन अरमू विद्यालय में पांचवीं की छात्रा थी. मृतक के पिता नान्हू बृजिया एवं मां जसिंता देवी ने बताया कि बबीता 15 दिन से बुखार व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2013 2:29 AM

गारू : प्रखंड के माड़ोमार के आदिम जनजाति नान्हु बृजिया की 14 वर्षीय पुत्री बबीता तेलरा की मौत रविवार की रात ब्रेन फीवर से हो गयी. वह सत्य ज्योति निकेतन अरमू विद्यालय में पांचवीं की छात्रा थी.

मृतक के पिता नान्हू बृजिया एवं मां जसिंता देवी ने बताया कि बबीता 15 दिन से बुखार उल्टी से पीड़ित थी. उसका इलाज एक ग्रामीण चिकित्सक से कराया जा रहा था. गत बुधवार को स्थिति अत्यंत खराब हो जाने पर उसे इलाज के लिए बाहर ले जाने वाले थे, मगर उक्त चिकित्सक ने बाहर ले जाने से मना कर दिया.

अंतत: रविवार की रात बबीता की मौत हो गयी. नान्हु ने बताया कि बबीता उसकी एकलौती पुत्री थी. बबीता की मौत से ग्रामीण मर्माहत हैं. इधर, बबीता की मौत की खबर मिलने पर सत्य ज्योति निकेतन विद्यालय में शोकसभा कर मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. इसके बाद विद्यालय में छुट्टी की घोषणा कर दी गयी.

दोषी पाये जाने पर झोलाछाप चिकित्सक पर कार्रवाई : बबीता की मौत की खबर रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अमरेश को भी मिली. उन्होंने कहा कि इसकी जांच करायी जायेगी. दोषी पाये जाने पर इलाज करनेवाले झोला छाप डॉक्टर के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version