लापता सतेंद्र का शव मिला
10 फरवरी से लापता था बरामदगी को लेकर 14 फरवरी को रोड जाम किया गया था हेरहंज : प्रखंड के इचाक गांव निवासी सतेंद्र कुमार (22 वर्ष) का शव सोमवार को प्रखंड के चुकु जंगल से बरामद किया गया. जंगल में शव होने की सूचना चरवाहों ने गांव वालों को दी. इसके बाद पुलिस को […]
10 फरवरी से लापता था
बरामदगी को लेकर 14 फरवरी को रोड जाम किया गया था
हेरहंज : प्रखंड के इचाक गांव निवासी सतेंद्र कुमार (22 वर्ष) का शव सोमवार को प्रखंड के चुकु जंगल से बरामद किया गया. जंगल में शव होने की सूचना चरवाहों ने गांव वालों को दी. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी. परिजनों ने शव की शिनाख्त की. शव को अंत्यपरीक्षण हेतु लातेहार भेज दिया गया है.
10 फरवरी को सतेंद्र अपने गांव में मुख्य पथ पर टहल रहा था. इसके बाद अचानक लापता हो गया. परिजनों व ग्रामीणों ने उसके अगवा की आशंका को लेकर 12 फरवरी को थाना में आवेदन भी दिया था. इसके बाद युवक की बरामदगी को लेकर 14 फरवरी को बालूमाथ-हेरहंज-पांकी पथ जाम किया गया था. सतेंद्र का शव देखते ही पिता फिरंगी सिंह फूट-फूट कर रो पड़े. पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर अनुसंधान कर रही है. शव से बदबू उठ रही थी. ग्रामीणों की मानें तो सतेंद्र की किसी से दुश्मनी नहीं थी. वह बीएस कॉलेज लोहरदगा में स्नातक का छात्र था. इन दिनों घर पर ही रह रहा था. शव मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गयी.