शिव गुरु महोत्सव 22 को
लातेहार. जिला मुख्यालय के राजहारटांड़ में 22 फरवरी को विराट शिव गुरु महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम में गुरु भाई हरिद्रानंद विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे. गांव-गांव में जनंसपर्क कर लोगों से आयोजन में भाग लेने की अपील की जा रही है. यह जानकारी नुनु मलार एवं रामसेवक प्रसाद ने दी.
लातेहार. जिला मुख्यालय के राजहारटांड़ में 22 फरवरी को विराट शिव गुरु महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम में गुरु भाई हरिद्रानंद विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे. गांव-गांव में जनंसपर्क कर लोगों से आयोजन में भाग लेने की अपील की जा रही है. यह जानकारी नुनु मलार एवं रामसेवक प्रसाद ने दी.