जान जोखिम में डाल कर पार करते हैं रेल लाइन
18 बीएआर 1पी रेल लाइन पार कर पहाड़ी मंदिर जाते लोग.बरवाडीह रेल डिपो के पश्चिमी केबिन के पास फुट ओवरब्रिज नहीं हैबरवाडीह. बरवाडीह रेलवे डिपो के पश्चिमी केबिन के पास फुट ओवरब्रिज नहीं होने से लोगों को जान जोखिम में डाल कर रेल लाइन पार करना पड़ता है. इस लाइन पर हमेशा ट्रेनों का परिचालन […]
18 बीएआर 1पी रेल लाइन पार कर पहाड़ी मंदिर जाते लोग.बरवाडीह रेल डिपो के पश्चिमी केबिन के पास फुट ओवरब्रिज नहीं हैबरवाडीह. बरवाडीह रेलवे डिपो के पश्चिमी केबिन के पास फुट ओवरब्रिज नहीं होने से लोगों को जान जोखिम में डाल कर रेल लाइन पार करना पड़ता है. इस लाइन पर हमेशा ट्रेनों का परिचालन होते रहता है. मंगलवार को महाशिवरात्रि के दिन हजारों लोग परिवार व बच्चों के साथ रेल लाइन पार कर पहाड़ी शिव मंदिर में पूजा के लिए पहंुचे. दिन भर लोगों के आने-जाने का सिलसिला जारी रहा. वहीं जंक्शन होने के कारण लगातार ट्रेनों का परिचालन व शंटिग होते रहा. हालांकि किसी तरह की दुर्घटना नहीं घटी. स्थानीय लोगों द्वारा जीएम समेत रेल अधिकारियों से फुट ओवरब्रिज बनाने की मांग की जा रही है, लेकिन अधिकारियों द्वारा इसकी अनदेखी की जा रही है.सांसद ने दिया आश्वासन : स्थानीय लोगों ने चतरा सांसद सुनील सिंह से मिल कर पश्चिमी केबिन के पास फुट ओवरब्रिज बनवाने की मांग की है. सांसद ने इसे प्राथमिकता के तौर पर लेते हुए बनवाने का आश्वासन दिया है.