टोरी प्लेटफॉर्म में प्रदर्शन 25 को
चंदवा. कोल डस्ट मामले को लेकर 25 फरवरी को टोरी रेलवे स्टेशन में झाविमो द्वारा प्रदर्शन किया जायेगा. नेतृत्व विधायक प्रकाश राम करेंगे. कार्यक्रम की तैयारी जारी है. शुक्रवार को डीआरएम धनबाद को पत्र प्रेषित कर विधायक ने कार्यक्रम में भाग लेने का अनुरोध किया है. रेल प्रबंधन को इसकी लिखित सूचना दे दी गयी […]
चंदवा. कोल डस्ट मामले को लेकर 25 फरवरी को टोरी रेलवे स्टेशन में झाविमो द्वारा प्रदर्शन किया जायेगा. नेतृत्व विधायक प्रकाश राम करेंगे. कार्यक्रम की तैयारी जारी है. शुक्रवार को डीआरएम धनबाद को पत्र प्रेषित कर विधायक ने कार्यक्रम में भाग लेने का अनुरोध किया है. रेल प्रबंधन को इसकी लिखित सूचना दे दी गयी है. प्रतिलिपि उपायुक्त लातेहार, आरक्षी अधीक्षक लातेहार, अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार, थाना प्रभारी चंदवा व टोरी स्टेशन को दी गयी है.