तांक-झांक करते परीक्षार्थियों को चेतावनी देकर छोड़ा
21 चांद 2 : निरीक्षण करते बीडीओ व अन्य. बारियातू. बारियातू हाइस्कूल परीक्षा केंद्र में शनिवार को पांच विद्यार्थी तांक-झांक करते पकड़े गये. करीब आधे घंटे तक उनकी कॉपी जब्त रखी गयी. इसके बाद चेतावनी देकर कॉपी लौटा दी गयी. यहां उउ विद्यालय गोनिया व उउ विद्यालय टोंटी के विद्यार्थी परीक्षा दे रहे हैं. दंडाधिकारी […]
21 चांद 2 : निरीक्षण करते बीडीओ व अन्य. बारियातू. बारियातू हाइस्कूल परीक्षा केंद्र में शनिवार को पांच विद्यार्थी तांक-झांक करते पकड़े गये. करीब आधे घंटे तक उनकी कॉपी जब्त रखी गयी. इसके बाद चेतावनी देकर कॉपी लौटा दी गयी. यहां उउ विद्यालय गोनिया व उउ विद्यालय टोंटी के विद्यार्थी परीक्षा दे रहे हैं. दंडाधिकारी रवींद्र नाथ, बीडीओ आफताब आलम, बीइइओ लल्लु राम, बालूमाथ थाना के एसआइ विनय कुमार जांच के क्रम में उक्त स्कूल में पहुंचे थे.