24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरा राशन कार्ड के लिए पोखरी में 33 और केचकी में आठ आवेदन

झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के तहत बरवाडीह प्रखंड के पोखरी व केचकी पंचायत सचिवालय में हरा राशन कार्ड बनाने के लिए सोमवार को विशेष शिविर लगा.

बेतला. झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के तहत बरवाडीह प्रखंड के पोखरी व केचकी पंचायत सचिवालय में हरा राशन कार्ड बनाने के लिए सोमवार को विशेष शिविर लगा. पोखरी पंचायत में हरा राशन कार्ड के लिए 33 आवेदन आये. वहीं केचकी पंचायत में ऑनलाइन आठ लोगों ने आवेदन किया. हालांकि बाद में तकनीकी समस्या के कारण कई लोग राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं हो सके. बताया गया कि कई लोगों के आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक नहीं होने के कारण ओटीपी नहीं आ सका. वहीं कई लोगों के आधार कार्ड में त्रुटि पायी गयी. बरवाडीह प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अरविंद कुमार रवि ने दोनों पंचायत में पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया.

बालूमाथ व झाबर पंचायत सचिवालय में शिविर लगा

बालूमाथ. बीडीओ सोमा उरांव के नेतृत्व में खाद्य आपूर्ति विभाग की पहल पर हरा राशन कार्ड व आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर बालूमाथ व झाबर पंचायत सचिवालय में विशेष शिविर लगा. शिविर में नये राशन कार्ड को लेकर 29 आवेदन, नाम जोड़ने के लिए 38, राशनकार्ड में नाम सुधार के लिए दो व आयुष्मान कार्ड निर्माण के लिए चार आवेदन आये. बीडीओ ने बताया कि मंगलवार को बालू व चेताग, बुधवार को मासियातू व रजवार, गुरुवार को बसिया व मारंगलोइयां, शुक्रवार को मुरपा व भगिया, शनिवार को धाधु तथा रविवार को गणेशपुर व शेरेगड़ा में शिविर लगेगा.

चंदवा पूर्वी व पश्चिमी पंचायत सचिवालय में शिविर लगा

चंदवा. झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के तहत छूटे हुए योग्य लाभुकों का हरा राशन कार्ड बनाने व आधार सीडिंग को लेकर सोमवार से विशेष शिविर शुरू हुआ. पहले दिन चंदवा पूर्वी व पश्चिमी पंचायत सचिवालय में शिविर लगा. 25 जून को अलौदिया व बारी, 26 जून को कामता व सेरक, 27 जून को चकला व बनहरदी, 28 जून को जमीरा व चेतर, 29 जून को हुटाप व सासंग, एक जुलाई को माल्हन व बोदा, दो जुलाई को डुमारो व बरवाटोली तथा तीन जुलाई को लाधुप पंचायत में विशेष शिविर का आयोजन होगा. बीडीओ चंदन प्रसाद ने छूटे हुए योग्य लाभुकों से योजना का लाभ उठाने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें