मुंडन मुहूर्त को लेकर मां उग्रतारा मंदिर में उमड़ी भीड़
23 चांद 1 : मां उग्रतारा मंदिर नगर परिसर में लोग.चंदवा. फाल्गुन शुक्ल पक्ष पंचमी तिथि में सोमवार को मुंडन मुहूर्त को लेकर मां उग्रतारा मंदिर परिसर में भीड़ उमड़ी. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए चंदवा पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. सैकड़ों छोटे-बड़े वाहन से लोग मंदिर आये थे. मंदिर के पहले ही […]
23 चांद 1 : मां उग्रतारा मंदिर नगर परिसर में लोग.चंदवा. फाल्गुन शुक्ल पक्ष पंचमी तिथि में सोमवार को मुंडन मुहूर्त को लेकर मां उग्रतारा मंदिर परिसर में भीड़ उमड़ी. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए चंदवा पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. सैकड़ों छोटे-बड़े वाहन से लोग मंदिर आये थे. मंदिर के पहले ही पार्किंग बना दी गयी थी. बड़ी संख्या में लोगों ने अपने बच्चों का मुंडन संस्कार कराया.