भाकपा का जिला सम्मेलन एक को

लातेहार. भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी लातेहार का द्वितीय जिला सम्मेलन एक मार्च को माको डाकबंगला मंे आयोजित किया जायेगा. यह जानकारी जिला कमेटी सदस्य अनिल साहू ने दी. बताया कि सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद सह भाकपा राज्य सचिव भुवनेश्वर प्रसाद मेहता एवं राज्य कार्यकारिणी सदस्य सूर्यपत सिंह भाग लेंगे. सम्मेलन को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2015 7:03 PM

लातेहार. भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी लातेहार का द्वितीय जिला सम्मेलन एक मार्च को माको डाकबंगला मंे आयोजित किया जायेगा. यह जानकारी जिला कमेटी सदस्य अनिल साहू ने दी. बताया कि सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद सह भाकपा राज्य सचिव भुवनेश्वर प्रसाद मेहता एवं राज्य कार्यकारिणी सदस्य सूर्यपत सिंह भाग लेंगे. सम्मेलन को लेकर 15 सदस्यीय समिति गठित की गयी है. समिति में मो अलाउद्दीन, इंदु भूषण पाठक, पीके पांडेय, रंधीर पासवान, युगेश्वर राम, दिनेश साव, अनिल कुमार साहू, शत्रुघ्न गंझू, सत्येंद्र यादव, गणेश भगत, अमरेश पासवान, रतनू गंझू, सुरेश बासपति, संजय भुइयां, हनुफ लकड़ा शामिल हैं.