फोटो जायेगा …पुलिस-पब्लिक संबंध प्रगाढ़ बनायेंगे : एसपी

23 लेट 4- पदभार ग्रहण के मौके पर वर्तमान एवं निवर्तमान पुलिस अधीक्षक.लातेहार. लातेहार के नव पदस्थापित पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा ने निवर्तमान पुलिस अधीक्षक डॉ माइकल राज एस से पदभार ग्रहण किया. पदभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में श्री लिंडा ने कहा कि पुलिस व पब्लिक के बीच के संबंध को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2015 7:03 PM

23 लेट 4- पदभार ग्रहण के मौके पर वर्तमान एवं निवर्तमान पुलिस अधीक्षक.लातेहार. लातेहार के नव पदस्थापित पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा ने निवर्तमान पुलिस अधीक्षक डॉ माइकल राज एस से पदभार ग्रहण किया. पदभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में श्री लिंडा ने कहा कि पुलिस व पब्लिक के बीच के संबंध को प्रगाढ़ बनाना उनकी पहली प्राथमिकता है. थानों को व्यवस्थित किया जायेगा. सुलभ बनाया जायेगा, ताकि हर ग्रामीण अपनी समस्याओं को आसानी से और बेखौफ रख सकें.सुलहनीय मामलों का समाधान थाना स्तर पर ही करने का प्रयास किया जायेगा. उग्रवाद एवं अपराध नियंत्रण पर काबू पाने की अपनी प्रतिबद्धता को दुहराते हुए एसपी ने कहा कि जिले में उपलब्ध संसाधनों की समीक्षा की जायेगी और आवश्यकतानुसार प्रयोग किया जायेगा. अजय लिंडा 2008 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी हैं. इससे पूर्व वे गोड्डा में पुलिस अधीक्षक के रूप में पदस्थापित थे.

Next Article

Exit mobile version