जनता दरबार में 20 मामलों का निष्पादन
24 लेट 3- जनता दरबार में शिकायत सुनते अपर समाहर्ता.लातेहार. समाहरणालय में आयोजित मंगलवारीय जनता दरबार में अपर समाहर्ता अनिल कुमार ने ग्रामीणों की समस्या सुनी. आवेदनों का निष्पादन कर निदान केंद्र के माध्यम से अग्रेतर कार्रवाई हेतु विभिन्न विभागों को भेज दिया गया. महुआडांड़ थाना क्षेत्र के चटकपुर के ग्राम गोठगांव के आठ तथा […]
24 लेट 3- जनता दरबार में शिकायत सुनते अपर समाहर्ता.लातेहार. समाहरणालय में आयोजित मंगलवारीय जनता दरबार में अपर समाहर्ता अनिल कुमार ने ग्रामीणों की समस्या सुनी. आवेदनों का निष्पादन कर निदान केंद्र के माध्यम से अग्रेतर कार्रवाई हेतु विभिन्न विभागों को भेज दिया गया. महुआडांड़ थाना क्षेत्र के चटकपुर के ग्राम गोठगांव के आठ तथा पल्हैया ग्राम के चार ग्रामीणों ने बीपीएल राशन कार्ड निर्गत करने की मांग की. बताया कि पहले भी कई बार आवेदन दिया गया, लेकिन राशन कार्ड नहीं मिल पाया. अपर समाहर्ता ने मामले की जांच हेतु जिला आपूर्ति पदाधिकारी को अग्रसारित कर दिया. मनिका थाना क्षेत्र के अगरडीह मनहनियां ग्राम की अंजु देवी ने आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी. कहा कि उसका पति शराब पीकर मारपीट करता है. अब घर से बाहर निकाल दिया है. वह बच्चों के साथ मायके में रह रही है. अपर समाहर्ता ने मामले में कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक को प्रेषित किया. केड ग्राम (बरवाडीह) की मंजु देवी ने बंद नि:शक्तता पेंशन को फिर से चालू कराने की मांग की. उपरोक्त मामले के अलावा जनता दरबार में पेंशन, जमीन दाखिल-खारिज, इंदिरा आवास, रोजगार से संबंधित 20 मामलों का निष्पादन किया गया. मौके पर कार्यपालक दंडाधिकारी सविता टोपनो, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव तथा जन शिकायत कोषांग की अमीना मौजूद थीं.