22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योजनाओं की गुणवत्ता की समीक्षा

24 चांद 3 : हेरहंज में जन सुनवाई में शामिल पदाधिकारी.चंदवा/हेरहंज. चंदवा व हेरहंज प्रखंड में प्रखंड स्तरीय सामाजिक अंकेक्षण सह जन सुनवाई का आयोजन हुआ. चंदवा में प्रखंड कॉलोनी स्थित चंदवा पश्चिमी पंचायत सचिवालय में कार्यक्रम आयोजित हुआ. उदघाटन बीडीओ देवानंद राम ने किया. वित्तीय वर्ष 2014-15 में अप्रैल से सितंबर तक की मनरेगा […]

24 चांद 3 : हेरहंज में जन सुनवाई में शामिल पदाधिकारी.चंदवा/हेरहंज. चंदवा व हेरहंज प्रखंड में प्रखंड स्तरीय सामाजिक अंकेक्षण सह जन सुनवाई का आयोजन हुआ. चंदवा में प्रखंड कॉलोनी स्थित चंदवा पश्चिमी पंचायत सचिवालय में कार्यक्रम आयोजित हुआ. उदघाटन बीडीओ देवानंद राम ने किया. वित्तीय वर्ष 2014-15 में अप्रैल से सितंबर तक की मनरेगा योजनाओं की समीक्षा की गयी. सभी योजनाओं की गुणवत्ता पर बारीकी से सुनवाई हुई. मौके पर बीपीओ कुमारी अनुजा के अलावे सभी मुखिया, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक व ग्रामीण उपस्थित थे. उधर हेरहंज में बीडीओ आशिष कुमार की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ. मनरेगा व इंदिरा आवास योजना का सामाजिक अंकेक्षण किया गया. सलैया पंचायत के 11 तालाब निर्माण व जीर्णोद्धार, 15 कूप निर्माण व जीर्णोद्धार, सात मिट्टी-मोरम पथ व 12 इंदिरा आवास योजना, हेरहंज पंचायत के चार तालाब, दो कूप, चार समतलीकरण, सात मिट्टी-मोरम पथ, नौ इंदिरा आवास, चीरू पंचायत के छह तालाब, आठ कूप, छह मिट्टी-मोरम पथ, पांच इंदिरा आवास, तासु पंचायत के सात तालाब, 10 कूप, चार मिट्टी-मोरम पथ, आठ इंदिरा आवास, सेरेनदाग पंचायत के दो तालाब, छह कूप, दो समतलीकरण, चार मिट्टी-मोरम पथ व इंदिरा आवास की सात योजनाओं की समीक्षा की गयी. मौके पर प्रमुख अरुणा देवी, पंसस अनिल उरांव के अलावे पंचायत सेवक, रोजगार सेवक, मनरेगा जेइ समेत ग्रामीण उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें