सीआरपीएफ ने ग्रामीणों के बीच सामग्री बांटी

/र25 बीएआर 2पी सामग्री का वितरण करते एसी योगेश मीणा व अन्य.बरवाडीह. सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत सीआरपीएफ की 112 वीं बटालियन द्वारा मोरवाई पंचायत के हेटली झरना व मोरवाई गांव में बुधवार को शिविर लगा कर ग्रामीणों के बीच सामग्री का वितरण किया गया. कमांडेट राजेश कुमार ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2015 7:03 PM

/र25 बीएआर 2पी सामग्री का वितरण करते एसी योगेश मीणा व अन्य.बरवाडीह. सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत सीआरपीएफ की 112 वीं बटालियन द्वारा मोरवाई पंचायत के हेटली झरना व मोरवाई गांव में बुधवार को शिविर लगा कर ग्रामीणों के बीच सामग्री का वितरण किया गया. कमांडेट राजेश कुमार ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास कायम करना है. स्कूली बैग, किताब, कॉपी, साड़ी, मच्छरदानी, कंबल समेत कई अन्य सामान वितरित किया गया. मौके पर कंपनी कमांडर योगेश मीणा, द्वितीय कमान अधिकारी राम पलट यादव, उप कमांडेट रवि रंजन, ताराचंद, राजेश प्रसाद, प्रमोद मिंज, रामदा सिंह, हंसवीर सिंह, जितेंद्र गौड़, सरवन कुमार, मुखिया श्रवण सिंह, तिलेश्वर सिंह समेत ग्रामीण व सीआरपीएफ के जवान उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version