डीसी ने बीडीओ व सीओ को दिये कई निर्देश
25 बीएआर 3पी हथिनी राखी के साथ सेल्फी लेते उपायुक्त. बरवाडीह. लातेहार के नये डीसी राय महिमापत रे बुधवार को बरवाडीह पहंुचे. उन्होंने बीडीओ संजय कुमार व सीओ राकेश सहाय को कई निर्देश दिये. बीडीओ को वर्तमान वित्तीय वर्ष में सरकारी कर्मचारियों के वेतन व अन्य मद में सारी राशि की निकासी करने का निर्देश […]
25 बीएआर 3पी हथिनी राखी के साथ सेल्फी लेते उपायुक्त. बरवाडीह. लातेहार के नये डीसी राय महिमापत रे बुधवार को बरवाडीह पहंुचे. उन्होंने बीडीओ संजय कुमार व सीओ राकेश सहाय को कई निर्देश दिये. बीडीओ को वर्तमान वित्तीय वर्ष में सरकारी कर्मचारियों के वेतन व अन्य मद में सारी राशि की निकासी करने का निर्देश दिया, ताकि किसी कर्मचारी का वेतन बकाया न रहे. अन्य योजनाओं में लंबित बकाया राशि की निकासी समेत विकास योजनाओं को पूर्ण कराने का भी निर्देश दिया गया. उपायुक्त ने सीओ राकेश सहाय को भी पेंशन, वेतन व अन्य मद में राशि निकासी का निर्देश दिया. इस दौरान थाना प्रभारी धनंजय प्रसाद, गारू बीडीओ समेत कई अधिकारी मौजूद थे. उपायुक्त ने जल्द बरवाडीह प्रख्ंाड का निरीक्षण करने की बात कही. इससे पूर्व डीसी श्री रे बेतला पहुंचे. वहां छह माह पूर्व बारेसांढ जंगल से पूर्व मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती के निर्देश पर लायी गयी हाथी के बच्चे राखी को देखा. उसके साथ सेल्फी ली.