सदभाव के माहौल में मनायें त्योहार : थानेदार
चंदवा. होली को लेकर थाना परिसर में मंगलवार को शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता थानेदार उपेंद्र मंडल ने की. उन्होंने त्योहार को शांति व सदभाव के वातावरण में मनाने का आह्वान किया. फूहड़ गाना न बजाने की बात कही. बीडीओ देवानंद राम व सीओ रविश राज सिंह ने भी सौहार्द पूर्ण माहौल में होली […]
चंदवा. होली को लेकर थाना परिसर में मंगलवार को शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता थानेदार उपेंद्र मंडल ने की. उन्होंने त्योहार को शांति व सदभाव के वातावरण में मनाने का आह्वान किया.
फूहड़ गाना न बजाने की बात कही. बीडीओ देवानंद राम व सीओ रविश राज सिंह ने भी सौहार्द पूर्ण माहौल में होली मनाने की बात कही.
मौके पर अनि आरएन सिंह, सअनि नागेंद्र ओझा, करुणा सिंह, समाजसेवी रामयश पाठक, शिवब्रत दुबे, भुनेश प्रसाद, मो अब्दाल, रवि कुमार डे, मो इजहार, गीता चौधरी, मुखिया बबन मुंडा, अशोक सिंह जाडेजा, सुजय कुमार डे, मुबारक आलम समेत कई लोग मौजूद थे.