ओके फोटो जायेगा…चरका डैम खोलने का निर्देश

4 लेट 3- योजना का निरीक्षण करते उपायुक्तप्रतिनिधि, लातेहारउपायुक्त राय महिमापत रे ने सदर प्रखंड के मोंगर ग्राम में चरका डैम व गार्डवाल निर्माण का निरीक्षण किया. ग्रामीणों ने उपायुक्त को बताया कि डैम का गेट बंद रहने के कारण पानी की निकासी नहीं हो पा रही है. खेतों में पानी नहीं पहुंच पा रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 4, 2015 7:03 PM

4 लेट 3- योजना का निरीक्षण करते उपायुक्तप्रतिनिधि, लातेहारउपायुक्त राय महिमापत रे ने सदर प्रखंड के मोंगर ग्राम में चरका डैम व गार्डवाल निर्माण का निरीक्षण किया. ग्रामीणों ने उपायुक्त को बताया कि डैम का गेट बंद रहने के कारण पानी की निकासी नहीं हो पा रही है. खेतों में पानी नहीं पहुंच पा रहा है. इससे डैम की उपयोगिता सिद्ध नहीं हो पा रही है. इस पर उपायुक्त ने डैम का गेट खोलने का निर्देश दिया. मौके पर डीआरडीए निदेशक संजय कुमार भगत, सहायक अभियंता परमेश्वर प्रसाद, कनीय अभियंता विनोद सिंह, पंचायत सेवक एस मुंडा समेत कई अधिकारी उपस्थित थे.राह भटक गये अधिकारीमोंगर स्थित चरका डैम जाने के क्रम में अधिकारियों का काफिला राह भटक गया. लघु सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता अधिकारियों को चरका डैम की जगह पुरनी तालाब ले गये. बाद में अधिकारी चरका डैम पहुंचे.

Next Article

Exit mobile version