शांतिपूर्ण महौल में मनाये होली का त्यौहार: बीडीओ
बरवाडीह. थाना परिसर में बीडीओ संजय कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. होली शांतिपूर्ण व सौहार्द के माहौल में मनाने का निर्णय लिया गया. थाना प्रभारी धनंजय प्रसाद ने अफवाहों से बचने की सलाह दी. कहा कि किसी तरह की घटना की सूचना तत्काल थाना को दें. मौके पर अनि हर नारायण […]
बरवाडीह. थाना परिसर में बीडीओ संजय कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. होली शांतिपूर्ण व सौहार्द के माहौल में मनाने का निर्णय लिया गया. थाना प्रभारी धनंजय प्रसाद ने अफवाहों से बचने की सलाह दी. कहा कि किसी तरह की घटना की सूचना तत्काल थाना को दें. मौके पर अनि हर नारायण शाह, अनि घनश्याम पासवान, हाजी मुमताज अली, फादर सीबी, मुखिया कालो देवी, अजय चंद्रवंशी, मो नसीम अंसारी, जयवर्धन सिंह, कन्हाई सिंह, प्रदीप सिंह, ईश्वरी सिंह, इकबाल सिंह, द्वारिका प्रसाद, रवींद्र राम, कुंदन कुमार समेत बेतला, पोखरी, छेंचा के शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे.