चंदवा (लातेहार)- आरोपी पुत्र सरयू महली गिरफ्तार, टांगी जब्त- मां फुकली देवी को डायन बता कर ताना देते थे गांववाले7 चांद 1 : मृतका फुकली देवी, 7 चांद 2 : हत्यारा पुत्र, 7 चांद 5 : मृतका का घर प्रतिनिधि, चंदवा (लातेहार)होली के दिन चंदवा के बोदा गांव में सरयू महली ने अपनी मां फुकली देवी (50) को टांगी से काट डाला. पुलिस ने सरयू महली को गिरफ्तार कर लिया. टांगी भी जब्त कर लिया है. इस सिलसिले में चंदवा थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. आरोपी सरयू ने पुलिस को बताया कि गांववाले अक्सर उसकी मां को डायन बता कर ताना देते थे. इससे वह आजीज आ चुका था.घायल पड़ी रही महिला, कोई बचाने नहीं आयाशुक्रवार शाम करीब चार बजे सरयू महली पास के मुहल्ले में अपने साथियों के साथ शराब पी रहा था. साथी सकलू महली व अन्य ने उससे कहा कि तुम्हारी मां फुकली डायन है. यह सुनते ही सरयू गुस्से में आ गया. शराब छोड़ वह घर आया और वहां बैठी अपनी मां फुकली पर टांगी से हमला कर दिया. जानकारी के मुताबिक, घायल फुकली घंटो घर के समीप बारी में पड़ी रही. खून बहता रहा, पर परिजन या गांववाले उसे बचाने नहीं आये. रात आठ बजे उसने दम तोड़ दिया. इधर, मां पर हमला करने के बाद सरयू टांगी लिये घर से भाग गया. देर रात घर लौटा. पुलिस ने उसे पकड़ लिया. उसने पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी है. पुलिस अब सरयू को उकसानेवाले सकलु महली की तलाश कर रही है.
नशे में मां को टांगी से मार डाला
चंदवा (लातेहार)- आरोपी पुत्र सरयू महली गिरफ्तार, टांगी जब्त- मां फुकली देवी को डायन बता कर ताना देते थे गांववाले7 चांद 1 : मृतका फुकली देवी, 7 चांद 2 : हत्यारा पुत्र, 7 चांद 5 : मृतका का घर प्रतिनिधि, चंदवा (लातेहार)होली के दिन चंदवा के बोदा गांव में सरयू महली ने अपनी मां फुकली […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement