पुलिस लाइन भवन शीघ्र पूरा करें : एसपी
8 लेट 4- बाइपास चौक का निरीक्षण करते पुलिस अधीक्षक.एसपी ने निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया, संवेदक को दिया निर्देशलातेहार. पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा ने शहर के रेलवे स्टेशन रोड में औरंगा नदी के किनारे बन रहे पुलिस लाइन भवन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने शीघ्र निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश संवेदक को […]
8 लेट 4- बाइपास चौक का निरीक्षण करते पुलिस अधीक्षक.एसपी ने निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया, संवेदक को दिया निर्देशलातेहार. पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा ने शहर के रेलवे स्टेशन रोड में औरंगा नदी के किनारे बन रहे पुलिस लाइन भवन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने शीघ्र निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश संवेदक को दिया. कहा कि शीघ्र ही पुलिस लाइन को यहां स्थानांतरित किया जायेगा. यहां पानी व बिजली की माकूल व्यवस्था करने का भी निर्देश संवेदक को दिया गया. संवेदक ने बताया कि यहां बोरिंग सफल नहीं हो पा रहा है. एसपी ने शहर के विभिन्न सड़कों एवं चौक-चौराहों का भी निरीक्षण किया व ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया. कहा कि जाम की स्थिति से निबटने के लिए ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करना आवश्यक है. उन्होंने बाइपास चौक पर रुक कर ट्रैफिक का अवलोकन किया. इस दौरान अनुमंडलीय पुलिस उपाधीक्षक रौशन गुडि़या, पुलिस निरीक्षक विवेकानंद ठाकुर, थाना प्रभारी रमेश कुमार सिंह समेत कई पुलिस अधिकारी उपस्थित थे.