उत्कृष्ट कार्य के लिए सहियाएं सम्मानित
लातेहार. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम में अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करनेवाली सहियाआंे को सम्मानित किया गया. एसडीएम डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने सहियाओं को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिह्न भेंट किया. सम्मान पानेवाली सहियाआंे में लातेहार की गीता देवी, पूनम देवी, चंदवा की मनकुमारी देवी व मंजु […]
लातेहार. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम में अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करनेवाली सहियाआंे को सम्मानित किया गया. एसडीएम डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने सहियाओं को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिह्न भेंट किया. सम्मान पानेवाली सहियाआंे में लातेहार की गीता देवी, पूनम देवी, चंदवा की मनकुमारी देवी व मंजु देवी, बालूमाथ की फूलकुमारी देवी व प्रमीला देवी, मनिका की सूरती देवी व मंजु देवी, महुआडांड़ की संध्या देवी व आभा देवी, बरवाडीह के शोभा देवी व शीला देवी व गारूकी बास्पति देवी व अनिता देवी का नाम शामिल है.