छह शिशुओं का अन्नप्राशन
बारियातू. आंगनबाड़ी केंद्र इटके-2 में मंगलवार को छह बच्चों को अन्नप्राशन कराया गया. पर्यवेक्षिका उषा देवी ने बच्चों को खीर खिला कर मुंह जूठी करायी. माताओं को पोषाहार की जानकारी देते हुए पूरक आहार उपलब्ध कराया. मौके पर वार्ड सदस्य सदरून निशा के अलावे आंगनबाड़ी सेविका सकलमनि देवी, सहायिका रुख्शाना खातून समेत कई लोग मौजूद […]
बारियातू. आंगनबाड़ी केंद्र इटके-2 में मंगलवार को छह बच्चों को अन्नप्राशन कराया गया. पर्यवेक्षिका उषा देवी ने बच्चों को खीर खिला कर मुंह जूठी करायी. माताओं को पोषाहार की जानकारी देते हुए पूरक आहार उपलब्ध कराया. मौके पर वार्ड सदस्य सदरून निशा के अलावे आंगनबाड़ी सेविका सकलमनि देवी, सहायिका रुख्शाना खातून समेत कई लोग मौजूद थे. इस दौरान शिशु व धातृ महिलाओं की देखभाल पर चर्चा की गयी.