26 शराब दुकानों की बंदोबस्ती
एक करोड़ 32 लाख 47 हजार रुपये राजस्व की प्राप्ति 12 समूहों के 543 लोगों ने भाग लियालातेहार. लातेहार जिला के सभी 26 शराब दुकानों की बंदोबस्ती उप विकास आयुक्त शकील जब्बार की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभागार में हुई. मौके पर एसडीएम डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि, उत्पाद अधीक्षक जीतेंद्र कुमार, अंचलाधिकारी ललन कुमार, उत्पाद […]
एक करोड़ 32 लाख 47 हजार रुपये राजस्व की प्राप्ति 12 समूहों के 543 लोगों ने भाग लियालातेहार. लातेहार जिला के सभी 26 शराब दुकानों की बंदोबस्ती उप विकास आयुक्त शकील जब्बार की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभागार में हुई. मौके पर एसडीएम डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि, उत्पाद अधीक्षक जीतेंद्र कुमार, अंचलाधिकारी ललन कुमार, उत्पाद अवर निरीक्षक विजय कुमार पाल व राजकिशोर दास उपस्थित थे. देशी के 10, विदेशी के 12 तथा कंपोस्ट शराब की चार दुकानों की सालाना बंदोबस्ती में कुल 12 समूहों के 543 आवेदकों ने भाग लिया. इस बंदोबस्ती से सरकार को कुल एक करोड़ 32 लाख 47 हजार 570 रुपये राजस्व की प्राप्ति हुई है. जो गत वर्ष की अपेक्षा 20 फीसदी अधिक है.