बाल कल्याण पदाधिकारियों को प्रशिक्षण

लातेहार. पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित सभागार में जिले के सभी थाने के बाल कल्याण पदाधिकारियों के लिए एक दिनी प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. प्रशिक्षक यूनिसेफ के प्रतिनिधि शेखनाथ ने बताया कि बच्चों से अनजाने में गलतियां हो जाती है. हालांकि कई बार जान-बूझ कर भी गलतियां की जाती है. कानून में बच्चों की गिरफ्तारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2015 7:03 PM

लातेहार. पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित सभागार में जिले के सभी थाने के बाल कल्याण पदाधिकारियों के लिए एक दिनी प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. प्रशिक्षक यूनिसेफ के प्रतिनिधि शेखनाथ ने बताया कि बच्चों से अनजाने में गलतियां हो जाती है. हालांकि कई बार जान-बूझ कर भी गलतियां की जाती है. कानून में बच्चों की गिरफ्तारी या हिरासत में लेने के कई प्रावधान बनाये गये हैं. बच्चों को हथकड़ी नहीं लगाना है. उन्हें कारागृह में नहीं रखना है. यहां तक कि बच्चों को वरदी मंे गिरफ्तार नहीं करना है. जिला बाल संरक्षण इकाई की रीना कुमारी ने भी बच्चों की सुरक्षा के बारे में बताया. मौके पर पुलिस निरीक्षक विवेकानंद ठाकुर, मनोज सिंह समेत कई पुलिस कर्मी उपस्थित थे.