कंटेनर से 35 पशुधन बरामद, चालक को जेल
उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता के निर्देश पर जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में परिवहन विभाग की टीम ने सोमवार के देर रात स्थानीय इंदिरा गांधी चौक पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया
चंदवा. उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता के निर्देश पर जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में परिवहन विभाग की टीम ने सोमवार के देर रात स्थानीय इंदिरा गांधी चौक पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान गोवंशीय पशु तस्करी की बड़ी खेप पकड़ने में परिवहन विभाग व पुलिस की टीम को सफलता मिली है. अभियान के दौरान कुडू की ओर से आ रहे एक कंटेनर (यूपी21सीटी-6960) में जांच के दौरान 35 पशुधन (भैंस व भैंसा) बरामद किया गया है. विभाग ने कंटेनर को पकड़कर विशेष जांच के लिए चंदवा पुलिस को सौंप दिया था. इस मामले में चंदवा पुलिस ने बताया कि जांच के क्रम में कंटेनर चालक राजू खान (गया, बिहार) ने पशुओं से संबंधित कोई वैद्य कागजाग प्रस्तुत नहीं किया. बगैर लाइसेंस के ही गौवंशीय पशुधन की तस्करी करने का मामला सामने आया. पुलिस की माने तो पूछताछ के क्रम में चालक राजू खान ने बताया कि पशुधन तस्करी को लेकर 35 भैंस को उसने लोहरदगा के व्यापारी टिंकू के पास से कंटेनर में लोड किया था. इसे बिहार लेकर जाना था. जांच के बाद चंदवा थाना में कांड संख्या 201/24 के तहत गिरफ्तार चालक राजू खान, लोहरदगा के पशु व्यापारी टिंकू व कंटेनर वाहन के मालिक के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. गिरफ्तार चालक को जेल भेज दिया गया है. फिलहाल सभी पशुधन को चंदवा थाना में रखा गया था. पशु चिकित्सा पदाधिकारी सरोज केरकेट्टा ने सभी पशुओं का स्वास्थ्य जांच किया. अग्रतर कार्रवाई जारी थी. ज्ञात हो कि विधानसभा चुनाव के दौरान भी जांच के दौरान पशु तस्करी का बड़ा खेप चंदवा पुलिस ने पकड़ा था. बताते चले कि एनएच-75 व एनएच-99 को अवैध रूप से पशु तस्करी के रूप में तस्कर इस्तेमाल करते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है