profilePicture

राज्य का अपेक्षित विकास नहीं

चंदवा : राज्यपाल के सलाहकार के विजय कुमार सोमवार को चंदवा पहुंचे. उन्होंने निर्माणाधीन टोरी-लोहरदगा रेल लाइन पर 68 नंबर ब्रिज का निरीक्षण किया. 2014 तक काम पूरा होने की बात कही.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:34 PM

चंदवा : राज्यपाल के सलाहकार के विजय कुमार सोमवार को चंदवा पहुंचे. उन्होंने निर्माणाधीन टोरी-लोहरदगा रेल लाइन पर 68 नंबर ब्रिज का निरीक्षण किया. 2014 तक काम पूरा होने की बात कही.

श्री कुमार के साथ खान सचिव सुनील वर्णवाल, एडीजीपी डीके पांडेय, डीआइजी सुमन गुप्ता हजारीबाग, डीआइजी सीआरपीएफ शैलेंद्र, उपायुक्त आराधना पटनायक, पुलिस अधीक्षक क्रांति कुमार गड़िदेशी, एसडीएम अबु इमरान, भूमि सुधार उप समाहर्ता एनके सिन्हा, डीएमओ विशेश्वर राम, बीडीओ रविश राज सिंह, थानेदार रविकांत प्रसाद, रेलवे संवेदक व अधिकारी दौरे में शामिल थे.

डीसी व एसपी ने की आगवानी : दोपहर 12 बज कर 39 मिनट परखेल स्टेडियम में हेलीकॉप्टर उतरा. डीसी व एसपी ने सलाहकार समेत अधिकारियों की टीम का स्वागत किया. तत्पश्चात अधिकारियों की टीम वाहन से 68 नंबर ब्रिज के निरीक्षण हेतु रवाना हुई.

श्री कुमार ने स्थानीय पथ निर्माण विभाग के विश्रमागार में पत्रकारों को संबोधित किया. आम जनता से विकास में अपेक्षित योगदान का आह्वान किया. क्षेत्र क ी शांति को आवश्यक बताया. उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य अमीर है, लेकिन यहां के लोगों का विकास नहीं हो पाया.

अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक : सलाहकार ने पथ निर्माण विभाग के सभागार में विकास समेत अन्य बिंदुओं पर समीक्षा बैठक की. उपायुक्त व एसपी से आवश्यक जानकारी ली.

Next Article

Exit mobile version