मनिका : प्रखंड मुख्यालय स्थित अंचल कार्यालय में प्रखंड के 12 लाभुकों के बीच विधवा पेंशन का चेक वितरित किया गया. अंचलाधिकारी अरुण कुमार खलखो व प्रखंड प्रमुख महेश सिंह ने बसंती देवी (सिंजो), सुमन कुंवर (बरवैया), चिंता देवी (बंदुआ), कमली कुंवर (नंदबेलवा), सुखलाही देवी (भटको), करमी देवी (आरा), अनिता देवी (कोरिद) को 10-10 हजार रुपये एवं लखपतिया मसोमात (मानिकडीह), धानो देवी (जुंगूर), सरोजापति मसोमात (जगतू), श्रीपति कुंवर (बंदुआ) व लखपति कुंवर (मनिका) को 20-20 हजार रुपये का चेक प्रदान किया. मौके पर रमेश पासवान, अंतु सिंह, कमलेश पासवान, अंचल निरीक्षक रामनारायण राम व लवकेश सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे.
12 पेंशनधारियों को मिला चेक
मनिका : प्रखंड मुख्यालय स्थित अंचल कार्यालय में प्रखंड के 12 लाभुकों के बीच विधवा पेंशन का चेक वितरित किया गया. अंचलाधिकारी अरुण कुमार खलखो व प्रखंड प्रमुख महेश सिंह ने बसंती देवी (सिंजो), सुमन कुंवर (बरवैया), चिंता देवी (बंदुआ), कमली कुंवर (नंदबेलवा), सुखलाही देवी (भटको), करमी देवी (आरा), अनिता देवी (कोरिद) को 10-10 हजार […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है