भूमि अधिग्रहण अध्यादेश वापस ले सरकार : समिति
11 लेट 2- धरना में शामिल सरना एवं पड़हा समिति के लोग.लातेहार. जिला सरना एवं पड़हा समिति के संयुक्त तत्वावधान में प्रखंड परिसर में धरना दिया गया. केंद्र सरकार से भूमि अधिग्रहण अध्यादेश 2015 वापस लेने की मांग की गयी. अध्यक्षता जिला पड़हा दीनू उरांव ने की. संचालन बिरसा मुंडा ने किया. श्री मंुडा ने […]
11 लेट 2- धरना में शामिल सरना एवं पड़हा समिति के लोग.लातेहार. जिला सरना एवं पड़हा समिति के संयुक्त तत्वावधान में प्रखंड परिसर में धरना दिया गया. केंद्र सरकार से भूमि अधिग्रहण अध्यादेश 2015 वापस लेने की मांग की गयी. अध्यक्षता जिला पड़हा दीनू उरांव ने की. संचालन बिरसा मुंडा ने किया. श्री मंुडा ने कहा कि यह कानून आदिवासी एवं किसानों की जमीन पूंजीपतियों के हाथों गिरवी रखने की साजिश है. औद्योगिक विकास, खनन, सड़क निर्माण, बिजली घर व सुरक्षा के नाम पर आदिवासियों की जमीन, खेत खलिहान, जंगल-पहाड़ व नदी नाला को मनमाने तरीके से प्राप्त कर अपने मन पसंद औद्योगिक समूह को आजीवन हस्तांतरित करने की साजिश सरकार रच रही है. समिति इस अध्यादेश का पुरजोर विरोध व इसमें संशोधन की मांग करती है. वक्ताओं ने स्थानीय नीति बनाने की मांग राज्य सरकार से की. धरना में हरदयाल भगत, तेतर उरांव, तिलेश्वर उरांव, रामलाल उरांव, चिकू उरांव, पहलू उरांव, लक्ष्मी उरांव, विनोद उरांव समेत कई लोग उपस्थित थे.