12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीसीएल कर्मी की मौत, विरोध में धरना

बालूमाथ : बुधवार की शाम एनएच-99 पर स्थित जोगियाडीह ग्राम के पास सीसीएल कर्मी तेतरियाखाड़ कोलियरी में कार्यरत डंपर ऑपरेटर त्रिलोकी भगत की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गयी. वह ड्यूटी कर बुधवार की शाम लगभग आठ बजे अपने आवास मोटरसाइकिल से जोगियाडीह जा रहा था. विपरित दिशा से आ रहे […]

बालूमाथ : बुधवार की शाम एनएच-99 पर स्थित जोगियाडीह ग्राम के पास सीसीएल कर्मी तेतरियाखाड़ कोलियरी में कार्यरत डंपर ऑपरेटर त्रिलोकी भगत की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गयी. वह ड्यूटी कर बुधवार की शाम लगभग आठ बजे अपने आवास मोटरसाइकिल से जोगियाडीह जा रहा था.
विपरित दिशा से आ रहे वाहन की चपेट में आ जाने से गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए रांची ले जाया जा रहा था. रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. वह सुल्तानपुर, जिला भोजपुर, बिहार रहने वाला था. वह बालूमाथ स्थित जोगियाडीह ग्राम में घर बना कर अपने परिवार के साथ रह रहा था. घटना के बाद अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ व भारतीय मजदूर संघ के नेतृत्व में सीसीएल कर्मी गुरुवार को सीसीएल कोलियरी को बंद कर प्रबंधन के खिलाफ बालूमाथ सीसीएल कार्यालय के सामने धरना पर बैठ गये.
वे मृतक के आश्रित की नौकरी, उचित मुआवजा की मांग कर रहे थे. तेतरियाखाड़ में पदस्थापित डॉक्टर को बरखास्त करने की मांग कर रहे थे. सीसीएल कर्मियों का कहना है कि सीसीएल तेतरियाखाड़ में पदस्थापित डॉक्टर नहीं रहने के कारण त्रिलोकी भगत का समुचित इलाज नहीं होने के कारण उनकी मौत हो गयी. तेतरियाखाड़ परियोजना पदाधिकारी अविनिश कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने ने कहा कि घटनाएं लगी रहती हैं. सीसीएलकर्मियों की मांगों से उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है. माइंस बंद होने से सरकार को 40 से 50 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. धरना में दशरथ रवानी, मो जलील, जगरनाथ यादव, मो आफताब आलम, बंधवा देवी, मो अबरार, रीता देवी, योगेंद्र शुक्ला सहित कई सीसीएलकर्मी मौजूद थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel