पांचवें दिन भी हड़ताल जारी

रामगढ़ : ग्रामीण डाक सेवकों को विभागीयकरण करने, सातवां वेतन को लागू करने व डाकसेवकों की अनुकंपा पर नियुक्ति के स्थान पर 1989 नियमों को लागू करने की मांग को लेकर गुरुवार को पांचवें दिन भी हड़ताल जारी रही. डाक सेवक कर्मचारियों की हड़ताल से डाक विभाग के मनरेगा, सुकन्या समृद्धि योजना, डाकजीवन बीमा, वृद्धापेंशन, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2015 11:42 PM
रामगढ़ : ग्रामीण डाक सेवकों को विभागीयकरण करने, सातवां वेतन को लागू करने व डाकसेवकों की अनुकंपा पर नियुक्ति के स्थान पर 1989 नियमों को लागू करने की मांग को लेकर गुरुवार को पांचवें दिन भी हड़ताल जारी रही. डाक सेवक कर्मचारियों की हड़ताल से डाक विभाग के मनरेगा, सुकन्या समृद्धि योजना, डाकजीवन बीमा, वृद्धापेंशन, बचत खाता, आरडी, रजिस्ट्री, स्पीड पोस्ट, मनीआर्डर, पार्सल आदि कार्य बुरी तरह प्रभावित हुआ है.
मौके पर संघ के सचिव सर्वेश कुमार ने कहा कि जब तक सरकार ग्रामीण डाक सेवकों को विभागीय करण नही करेगा तक डाकसेवक काम पर नहीं लौटेंगे. मौके पर जिलाध्यक्ष नसीम अख्तर, कोषाध्यक्ष प्रमोद प्रसाद, राजाराम सिंह, नरेंद्र हसीब अंसारी, किशोर राम, कुमार गौरव, सुनीता देवी, दिलीप महतो, गौरव, गंदौरी प्रसाद, बाबुलाल महतो, वृजनंदन कुमार, नरेश तिवारी, महेश ठाकुर, बालेश्वर ठाकुर, बिरबल मांझी, चंद्रपाल सिंह, जतरू महतो, सुरेश गंझु, विशुनराम महतो, हसीब अंसारी, बचन महतो, रामकुमार ठाकुर, किशोर राम, सहित अनेक डाककर्मी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version