स्वच्छता निरोग जीवन की पहली शर्त
चंदवा/बारियातू : स्वच्छ भारत मिशन के तहत चंदवा व बारियातू प्रखंड में कार्यशाला का आयोजन किया गया. चंदवा प्रखंड कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यशाला की अध्यक्षता बीडीओ देवानंद राम ने की. प्रखंड समन्वयक विमल उरांव व कलस्टर समन्वयक रितू देवी ने विषय प्रवेश कराया. स्वच्छता के विभिन्न आयामों पर चर्चा की. बीडीओ ने कहा कि […]
चंदवा/बारियातू : स्वच्छ भारत मिशन के तहत चंदवा व बारियातू प्रखंड में कार्यशाला का आयोजन किया गया. चंदवा प्रखंड कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यशाला की अध्यक्षता बीडीओ देवानंद राम ने की. प्रखंड समन्वयक विमल उरांव व कलस्टर समन्वयक रितू देवी ने विषय प्रवेश कराया. स्वच्छता के विभिन्न आयामों पर चर्चा की.
बीडीओ ने कहा कि आरोग्य जीवन की पहली शर्त स्वच्छता है. उन्होंने प्रखंड के बुद्धिजीवियों, शिक्षकों समेत एनजीओ के लोगों से इस अभियान में सार्थक पहल की अपील की. बताया कि चंदवा पूर्वी व सेरक पंचायत को पहले चरण में खुले में शौच से मुक्त बनाने पर कार्य किया जायेगा. जिनके पास शौचालय नहीं है, वे विभाग से मिलें.
बीइइओ सुनील केसरी ने कहा कि सभी स्कूलों में बच्चों को इस अभियान से जोड़ा जायेगा. जागरूकता रैली निकाली जायेगी. उन्होंने इस कार्य में पंचायत प्रतिनिधियों के योगदान पर चर्चा की. बीसीओ प्रफुल्ल टेटे ने कहा कि स्वच्छता को अपनी दिनचर्या में शामिल करे. प्रखंड समन्वयक श्री उरांव ने स्वच्छता के अलावे पेयजल पर चर्चा की. मौके पर जल सहिया, पंचायत सेवक व पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे.
उधर, बारियातू प्रखंड कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यशाला की अध्यक्षता बीडीओ आफताब आलम ने की. प्रखंड समन्वयक राम कुमार राणा ने स्वच्छता पर प्रकाश डाला.
बीडीओ ने कहा कि प्रखंड के बारियातू व साल्वे पंचायत को खुले में शौच से मुक्त बनाने का निर्णय लिया गया है. तीन माह के भीतर शेष पंचायत के एक-एक गांव को भी खुले में शौच से मुक्त करा लिया जायेगा. 12 हजार रुपये की लागत से शौचालय का निर्माण कराया जायेगा. मौके पर मुखिया बिशुनदेव उरांव, अजरुन उरांव, सुरेश उरांव, अनिता देवी, नोरी देवी के अलावे जल सहिया व पंचायत सेवक मौजूद थे.