वैवाहिक बंधन में बंधे 36 जोड़े, मिला आशीर्वाद
प्रखंड के संत जोसेफ, संत जेवियर गोठगांव, पकरी पाठ, साले, चेतमा एवं तुंदटोली के विभिन्न गिरजाघरों में शुक्रवार को सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया
महुआडांड़. प्रखंड के संत जोसेफ, संत जेवियर गोठगांव, पकरी पाठ, साले, चेतमा एवं तुंदटोली के विभिन्न गिरजाघरों में शुक्रवार को सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया. पल्ली पुरोहितों ने ईसाई धर्म के विधान से 36 जोड़ों की शादी करायी. संत जोसेफ चर्च में मुख्य अनुष्ठानकर्ता फादर जोन तिर्की और फादर इमिल एक्का ने मिस्सा पूजा कर विवाह संस्कार कराया. गिरजाघर में सभी जोड़ों की पवित्र विवाह संस्कार की आशीष हुई एवं महाप्रसाद ग्रहण कर पति-पत्नी के रूप में जोड़ों ने एक दूसरे को जीवन साथी चुना. विवाह में आये लोगों ने सभी जोड़ों को बधाई दी. इससे पूर्व चर्च परिसर में मिस्सा पूजा का आयोजन किया गया. विवाह संपन्न होने के बाद गिरजाघर परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर काफी संख्या में लोग उपस्थित थे. बड़े गिरजाघर चर्च में हेड आनंद टोप्पो व सिस्टर स्वाति समेत महिला संघ कॉथलिक सभा के सदस्य ने मिस्सा अनुष्ठान कराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है