25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में लोकसभा चुनाव से पहले पुलिस ने दो जिलों से जब्त किए 36,56,900 रुपए

लोकसभा चुनाव से पहले झारखंड में एक बार फिर दो जिलों से पुलिस ने 36 लाख 57 हजार 900 रुपए जब्त किए हैं. रुपए गिरिडीह और लातेहार जिले से जब्त हुए हैं.

झारखंड में लोकसभा चुनाव में धनबल का इस्तेमाल रोकने की पहल जारी है. इसी अभियान के तहत पुलिस ने दो जिलों से 36,56,900 रुपए जब्त किए हैं. 30,91,900 रुपए गिरिडीह जिले से बरामद हुए हैं, जबकि 5,65,000 रुपए लातेहार जिला में बरामद हुआ है.

गिरिडीह में पुलिस ने जब्त किए 30,91,900 रुपए

गिरिडीह जिले में अवैध नकद के परिवहन की रोकथाम के लिए बनाई गई टीम ने बुधवार (3 अप्रैल) को बड़ी कार्रवाई की. इसके तहत निमियाघाट और धनवार थाना क्षेत्र से एफएसटी टीम ने अलग-अलग वाहनों से 30 लाख 91 हजार 900 रुपए नगद जब्त किए.

लातेहार में कार से 5.65 लाख रुपए जब्त

इधर, लातेहार जिले में लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन के निर्देश पर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में बुधवार को जिले के बरवाडीह थाना क्षेत्र के मुर्गीडीह पुलिस कैंप के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था.

लातेहार में कार में मिले 5.65 लाख रुपए

एसआई अशोक सिंह व दंडाधिकारी कमलेश कुमार सिंह ने वाहन चेकिंग के क्रम में कार (जेएच03एएम-1077) की जांच के दौरान पुलिस ने 5 लाख 65 हजार रुपए नगद बरामद किए. कार में सवार बिहार के औरंगाबाद निवासी रवींद्र कुमार सिंह के पास से उक्त रुपए बरामद किये गये हैं.

Also Read : लोकसभा चुनाव से पहले दुमका में बंगाल बार्डर पर 16.54 लाख रुपए जब्त

कार में सवार बिहार के रवींद्र सिंह नहीं दिखा पाए कोई दस्तावेज

जांच टीम ने इसकी सूचना थाना प्रभारी राधेश्याम प्रसाद को दी. सूचना मिलने पर थाना प्रभारी राधेश्याम सिंह मौके पर पहुंचे और उड़न दस्ता टीम की मौजूदगी में रुपए की गिनती की गयी. मौके पर कार में सवार रवींद्र सिंह इस राशि से संबंधित कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा सके.

आदर्श आचार संहिता की वजह से चल रही वाहन की जांच

थाना प्रभारी श्री प्रसाद ने बताया की आदर्श आचार संहिता को लेकर पुलिस टीम के द्वारा लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि गाड़ी मालिक रवींद्र कुमार सिंह से पूछताछ की जा रही है. रवींद्र कुमार सिंह ने बताया कि रेलवे की ठेकेदारी करते हैं और कार्यक्रम के एवज में बकाया रुपए लेकर आये थे. इसके बाद पुलिस ने उनके पैसे जब्त कर लिए.

Also Read : Lok Sabha Election 2024: लातेहार में कार से 21.95 लाख कैश बरामद, वाहन जांच के दौरान पुलिस को मिली सफलता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें