खाता खोलने के नाम पर वसूली का आरोप

बालूमाथ : बालूमाथ उच्च विद्यालय +2 में छात्र–छात्राओं का खाता खुलवाने के नाम पर उनसे अवैध उगाही की जा रही है. मालूम हो कि उच्च विद्यालय में अध्ययनरत एक हजार छात्र–छात्राओं का छात्रवृत्ति हेतु बैंक में खाता खोलना था. आरोप है कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक की मिलीभगत से प्रत्येक छात्र से 100 रुपये की वसूली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2013 3:20 AM

बालूमाथ : बालूमाथ उच्च विद्यालय +2 में छात्रछात्राओं का खाता खुलवाने के नाम पर उनसे अवैध उगाही की जा रही है. मालूम हो कि उच्च विद्यालय में अध्ययनरत एक हजार छात्रछात्राओं का छात्रवृत्ति हेतु बैंक में खाता खोलना था.

आरोप है कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक की मिलीभगत से प्रत्येक छात्र से 100 रुपये की वसूली की जा रही है. कक्षा नौ के छात्र जीतेंद्र कुमार लोहरा मुन्ना उरांव (दोनों ग्राम बरहमोरिया) ने बताया कि उनलोगों द्वारा पैसा नहीं दिये जाने के कारण उनका खाता नहीं खोला गया.

वहीं कक्षा नौ के अनुज कुमार राम (पिता नागेंद्र राम, ग्राम बरहमोरिया) ने कहा कि उसने एक सौ रुपये दिये, तो उसका खाता खोला गया. ज्ञात हो कि बैंककर्मियों द्वारा सामूहिक रूप से स्टेट बैंक, भैंसादोन के नाम पर खाता खोला जा रहा है. इस संबंध में प्रधानाध्यापक नंदकिशोर प्रसाद से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि खर्च के नाम पर 70 रुपये लिया जा रहा है.

जबकि एसबीआइ भैंसादोन शाखा प्रबंधक हरीश चंद्र पासवान ने कहा कि उन्हें इस तरह की जानकारी नहीं है. खाता खोलने के लिए विद्यार्थियों से किसी तरह का पैसा नहीं लेना है. जीरो बैलेंस पर खाता खोलना है. यह निर्देश बैंक अधिकारी द्वारा दिया गया है. इसी के आलोक में उक्त कैंप लगाया गया है ताकि छात्रछात्राओं को खाता खुलवाने में कोई परेशानी हो. उन्होंने कहा कि वे मामले की जांच कर वरीय पदाधिकारी को लिखेंगे.

Next Article

Exit mobile version