व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया

25 चांद 6 : दउरा लेकर छठ घाट जाती व्रती चंदवा. चैती छठ पर्व को लेकर व्रतियों ने बुधवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया. आराधना की. व्रतियों की सुविधा के लिए छठ घाट की सफाई, तोरण द्वार निर्माण, अर्घ्य के लिए दूध का वितरण समेत कई काम किये गये हैं. छठ घाट पर बज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2015 7:03 PM

25 चांद 6 : दउरा लेकर छठ घाट जाती व्रती चंदवा. चैती छठ पर्व को लेकर व्रतियों ने बुधवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया. आराधना की. व्रतियों की सुविधा के लिए छठ घाट की सफाई, तोरण द्वार निर्माण, अर्घ्य के लिए दूध का वितरण समेत कई काम किये गये हैं. छठ घाट पर बज रहे छठी मइया के गीत से माहौल भक्तिमय हो गया है. गुरुवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही छठ पर्व संपन्न हो जायेगा. भीकेएस के अध्यक्ष सतेंद्र साहू, संरक्षक राजेश चंद्र पांडेय, प्रेम शंकर भगत के अलावे दर्जनों युवक व्रतियों के सेवार्थ जुटे हुए हैं. मे. आरके ट्रांसपोर्ट द्वारा सड़कों पर जल छिड़काव किया जा रहा है. व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन सजग है.