वार्ड सदस्य की हत्या का आरोपी गिरफ्तार

25 लेट 6… गिरफ्तार वीरा उरांव व जानकारी देते एसपी.तीन दिन में घटना का उदभेदनपुरस्कृत होंगे पुलिस कर्मीलातेहार. सदर थाना क्षेत्र के जलता ग्राम निवासी वार्ड सदस्य राजेंद्र उरांव की हत्या में शामिल बीरा उरांव (कुसुमाटांड़) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा ने सदर थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2015 8:03 PM

25 लेट 6… गिरफ्तार वीरा उरांव व जानकारी देते एसपी.तीन दिन में घटना का उदभेदनपुरस्कृत होंगे पुलिस कर्मीलातेहार. सदर थाना क्षेत्र के जलता ग्राम निवासी वार्ड सदस्य राजेंद्र उरांव की हत्या में शामिल बीरा उरांव (कुसुमाटांड़) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा ने सदर थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि डुड़ंगी निवासी संगीता कुंवर के साथ राजेंद्र उरांव तथा कुसमाटांड़ निवासी वीरा उरांव का अवैध संबंध था. इसे लेकर उक्त दोनों के बीच अक्सर विवाद होता था. 21 मार्च को दोनों लातेहार से अपने घर के लिए मोटरसाइकिल से चले. रास्ते में दोनों ने शराब भी पी. कुसमाटांड़ गांव पहुंचने से पूर्व वीरा उरांव ने पेशाब करने के लिए गाड़ी रोकने को कहा. राजेंद्र ने गाड़ी रोकी, तो वीरा ने पीछे से उस पर हमला कर दिया. उसने पहले हथौड़ी से राजेंद्र के सिर के पिछले हिस्से पर वार किया. राजेंद्र जब तक संभलता वीरा ने उस पर कई वार कर दिये. पेचकस से भी कई जगहों पर गोंद दिया. राजेंद्र की हत्या करने के बाद शव को पास के एक ट्रेंच में डाल दिया. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथौड़ी एवं पेचकस भी बरामद किया है. छापामारी अभियान में थाना प्रभारी रमेश कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर नागेंद्र प्रसाद, एएसआइ राम शरणागत सिंह व रामप्रसाद सिंह शामिल थे. पुलिस अधीक्षक ने सभी को पुरस्कृत करने की घोषणा की है.

Next Article

Exit mobile version