लातेहार में हाथियों ने सात घर तोड़े

बारियातू (लातेहार) : जंगली हाथियों ने मंगलवार की रात बारियातू प्रखंड के नवाडीह व चुंबा गांव में जम कर उत्पात मचाया. 21 हाथियों के झुंड ने सात घर ढाह दिये. महुआ समेत अन्य अनाज खा गये. घर में रखे अन्य सामानों को नष्ट कर दिया. घटना की सूचना पर बुधवार को बीडीओ आफताब आलम प्रभावित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2015 6:26 AM
बारियातू (लातेहार) : जंगली हाथियों ने मंगलवार की रात बारियातू प्रखंड के नवाडीह व चुंबा गांव में जम कर उत्पात मचाया. 21 हाथियों के झुंड ने सात घर ढाह दिये. महुआ समेत अन्य अनाज खा गये. घर में रखे अन्य सामानों को नष्ट कर दिया. घटना की सूचना पर बुधवार को बीडीओ आफताब आलम प्रभावित ग्रामीणों से मिले.
स्थिति का अवलोकन किया. कहा कि आपदा राहत प्रबंधन द्वारा सात घर के मालिकों को मदद मिलेगी. मंगलवार की रात करीब नौ बजे हाथियों का झुंड नवाडीह गांव में घुस गया. सबसे पहले संजय राम का घर पूरी तरह ध्वस्त कर डाला. गोपाल राम के घर का दरवाजा व चहारदीवारी तोड़ डाले.
सुरेश राम के घर का पिछला भाग, माथु राम के घर की छप्पर, अनच राम के कमरे की दीवार को नुकसान पहुंचाया. इसके बाद हाथियों का झुंड पास के ही चुंबा गांव में घुसा. यहां बालेश्वर भुइयां व सुखदेव गंझू का घर क्षतिग्रस्त कर दिया. घर में रखे महुआ समेत अन्य अनाज खा गये. इस घटना से नवाडीह व चुंबा गांव में लोग सहमे हैं. ग्रामीण एकजुट होकर ढोल व टीन बजा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version