आवागमन में परेशानी बढ़ी
बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ा, पुल नहीं होने के कारण लातेहार : गत मंगल व बुधवार को लातेहार एवं आसपास के क्षेत्रों में हुई बारिश से जिला मुख्यालय के आसपास की नदियों में जलस्तर काफी बढ़ गया है. वैसी नदियां जिन पर पुल नहीं है, उन रास्तों में आवागमन प्रभावित हो गया है. ग्रामीण […]
बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ा, पुल नहीं होने के कारण
लातेहार : गत मंगल व बुधवार को लातेहार एवं आसपास के क्षेत्रों में हुई बारिश से जिला मुख्यालय के आसपास की नदियों में जलस्तर काफी बढ़ गया है. वैसी नदियां जिन पर पुल नहीं है, उन रास्तों में आवागमन प्रभावित हो गया है.
ग्रामीण क्षेत्रों से आनेवाले वाहनों की संख्या काफी कम हो गयी है. इसका सीधा असर लातेहार के बाजार पर पड़ रहा है. कमांडर जीप वाले तो किसी प्रकार नदी से निकल जाते हैं.
दुपहिया वाहन व साइकिल चालक जोखिम ले कर नदियों को पार कर रहे हैं. लातेहार जिला मुख्यालय को बालूमाथ व हेरहंज प्रखंड से जोड़ने वाली तुबेद नदी का जल स्तर इन दिनों काफी ऊपर आ गया है.
इस नदी पर पुल नहीं है, ऐसे में ग्रामीणों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि चार साल पहले पुल का निर्माण प्रारंभ किया गया था. पुल के पीलरों को खड़ा भी कर दिया गया है. तीन साल हो गये. अभी तक इसकी ढलाई नहीं की जा सकी है. वर्ष 2009 से इस पुल का निर्माण कार्य बंद है. अपराधी पुल के छड़ों की चोरी कर बेच दे रहे हैं.