हत्या का आरोपी गिरफ्तार

लातेहार : सदर थाना क्षेत्र के खैरा मनकेरी गांव निवासी राजकिशोर नायक के हत्या के आरोपी वकील लोहरा को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जानकारी के अनुसार गत पखवारे वकील लोहरा, राजकिशोर नायक को सपरिवार उत्तर प्रदेश के अमेठी शहर के गड़ेरी गांव में बड़कउ सेठ के ईंट भट्ठा में काम करने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2013 4:22 AM

लातेहार : सदर थाना क्षेत्र के खैरा मनकेरी गांव निवासी राजकिशोर नायक के हत्या के आरोपी वकील लोहरा को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जानकारी के अनुसार गत पखवारे वकील लोहरा, राजकिशोर नायक को सपरिवार उत्तर प्रदेश के अमेठी शहर के गड़ेरी गांव में बड़कउ सेठ के ईंट भट्ठा में काम करने के लिए ले गया था.

गिरफ्तार वकील लोहरा ने बताया कि बड़कउ सेठ तथा उसका मुंशी रामाशंकर यादव उक्त मजदूर को लेने लातेहार रेलवे स्टेशन तक आया था. वहां पहुंचने पर भट्ठा मालिक से राजकिशोर का किसी बात पर झगड़ा हो गया.

इस पर तीनों ने राजकिशोर नायक की पिटाई कर दी, जिससे उसकी मृत्यु हो गयी. इसके बाद शव को बगल की नदी में बहा दिया राजकिशोर की पत्नी को लातेहार भेज दिया था. राजकिशोर की पत्नी लातेहार सदर पुलिस को इसकी जानकारी देकर प्राथमिकी दर्ज करायी थी.

Next Article

Exit mobile version