profilePicture

पंचायत सचिवालय से सोलर प्लेट की चोरी

बरवाडीह : सोमवार की रात मंगरा पंचायत सचिवालय में लगे सात बड़े सोलर प्लेट की चोरी हो गयी. इस संबंध में पंचायत के मुखिया सूर्यदेव सिंह व पंचायत सेवक ने बरवाडीह थाना में शिकायत दर्ज करायी है. चोरी गये सोलर प्लेट की कीमत 70 हजार से अधिक बतायी गयी है. इधर, सोलर प्लेट चोरी होने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2015 8:42 AM
बरवाडीह : सोमवार की रात मंगरा पंचायत सचिवालय में लगे सात बड़े सोलर प्लेट की चोरी हो गयी. इस संबंध में पंचायत के मुखिया सूर्यदेव सिंह व पंचायत सेवक ने बरवाडीह थाना में शिकायत दर्ज करायी है.
चोरी गये सोलर प्लेट की कीमत 70 हजार से अधिक बतायी गयी है. इधर, सोलर प्लेट चोरी होने से मंगरा पंचायत सचिवालय में चल रहे प्रज्ञा केंद्र का काम बंद हो गया है.सोलर प्लेट चोर गिरोह सक्रिय : प्रखंड में सोलर प्लेट चोर गिरोह सक्रिय है. चोर मंगरा, खुरा, पोखरी, कुचिला, केड समेत अन्य पंचायतों में लगे सोलर प्लेट की चोरी कर चुके हैं. वहीं केचकी रेलवे गुमटी समेत अन्य सार्वजनिक जगह पर लगे सोलर प्लेट गायब हो चुके हैं. बिजली विहीन गांवों में सोलर प्लेट ही ग्रामीणों का सहारा है. अब चोरों की नजर ऐसे गांवों पर है.

Next Article

Exit mobile version