उग्रवादियों ने पुल निर्माण का काम रोका
लातेहार : पीएलएफआइ के उग्रवादियों ने मंगलवार की शाम औरंगा नदी पर पुल का काम रोकने के लिए अंधाधुंध फायरिंग की. घटनास्थल सदर थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव के समीप है. उस वक्त वहां कोई मजदूर नहीं था. मुंशी व अन्य कार्यस्थल से भाग खड़े हुए.भय से गुरुवार को भी पुल का काम रुका रहा. […]
लातेहार : पीएलएफआइ के उग्रवादियों ने मंगलवार की शाम औरंगा नदी पर पुल का काम रोकने के लिए अंधाधुंध फायरिंग की. घटनास्थल सदर थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव के समीप है.
उस वक्त वहां कोई मजदूर नहीं था. मुंशी व अन्य कार्यस्थल से भाग खड़े हुए.भय से गुरुवार को भी पुल का काम रुका रहा. पीएलएफआइ के राहुल जी ने घटना की जिम्मेवारी ली है. एक परचा व मोबाइल नंबर जारी कर कहा है कि संगठन के बिना आदेश के पुल निर्माण का कार्य किया जा रहा है.
परचे में बिना अनुमति लिये कार्य करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की बात कही गयी है.
पहले भी मजदूरों को पीटा था : फायरिंग से आसपास के गांवों में भी दहशत है. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रमेश कुमार सिंह ने विशुनपुर पहुंच कर घटना का जायजा लिया. उग्रवादी पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही निकल चुके थे. मालूम हो कि उग्रवादियों ने पहले भी औरंगा नदी पुल निर्माण कार्य रोका था.
इसके पहले जेजेएमपी के उग्रवादी भी गोलीबारी व मजदूरों के साथ मारपीट कर चुके हैं. पुल निर्माण स्थल पर सदर पुलिस द्वारा नियमित गश्ती की जाती है. बावजूद उग्रवादी घटना को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस मंगलवार की घटना के बाद छापामारी अभियान चला रही है.