व्यवहार न्यायालय के प्रधान न्यायिक दंडाधिकारी को धमकी
मधुबनी : स्थानीय व्यवहार न्यायालय में किशोर न्यायालय परिषद के प्रधान न्यायिक दंडाधिकारी अतुल वीर सिंह को अज्ञात व्यक्ति ने मोबाइल पर धमकी दी है. खुद को पटना हाइकोर्ट का न्यायाधीश बताने वाले व्यक्ति ने अपना नाम बीएन सिन्हा बताया. उसने श्री सिंह से किशोर न्यायालय में चल रहे एक मामले को लेकर बातचीत की. […]
मधुबनी : स्थानीय व्यवहार न्यायालय में किशोर न्यायालय परिषद के प्रधान न्यायिक दंडाधिकारी अतुल वीर सिंह को अज्ञात व्यक्ति ने मोबाइल पर धमकी दी है. खुद को पटना हाइकोर्ट का न्यायाधीश बताने वाले व्यक्ति ने अपना नाम बीएन सिन्हा बताया. उसने श्री सिंह से किशोर न्यायालय में चल रहे एक मामले को लेकर बातचीत की. साथ ही केस को लेकर मामले की जानकारी ली. इस दौरान उसने प्रमुख न्यायिक दंडाधिकारी को केस में सहयोग करने की बात कही. इसको लेकर श्री सिंह ने एसपी से शिकायत की है.
एसपी को दिये आवेदन में अतुल वीर सिंह ने कहा है कि गुरुवार सुबह मोबाइल से पटना हाइकोर्ट के न्यायाधीश बीएन सिन्हा के नाम से फोन आया. फोन करने वाले ने श्री सिंह से कहा कि अभियुक्त अभिराम यादव को जुनाइल घोषित कर देने के बाद भी रिमांड होम क्यों नहीं भेजा जा रहा है.
उस व्यक्ति ने कुछ देर बाद दोबारा फोन किया व प्रधान न्यायिक दंडाधिकारी को पटना आकर मुलाकात करने को कहा. साथ ही कहा कि अभियुक्त अभिराम यादव का परिवार मेरे यहां काम करता था. इसे पुलिस ने झूठा फंसा दिया है. वह व्यक्ति मोबाइल नंबर 8294750575 से फोन कर रहा था. इस मामले को लेकर दंडाधिकारी ने मोबाइल नंबर की जांच करने को कहा है. इधर, इस मामले को लेकर पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी है.
कौन है अभिराम यादव
अभियुक्त अभिराम यादव सकरी थाना के कांड संख्या 51/14 का अभियुक्त है. उसे गुप्त सूचना के आधार पर सकरी थानाध्यक्ष संजय कुमार ने मोहनवढ़ियाम गांव से राजेंद्र यादव के घर से गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त के पास से पिस्टल, खोखा व गोली बरामद किया गया था. नाबालिग होने के कारण मामला किशोर न्यायालय परिषद में चल रहा है.