राष्ट्रीय लोक अदालत आज
लातेहार : झालसा के निर्देशानुसार प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश कुमार वैश्य के नेतृत्व में 11 अप्रैल को व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया है. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव मो तौफिकुल हसन के अनुसार वादों के निष्पादन के लिए तीन बेंच गठित किये गया हैं. पहले बेंच […]
लातेहार : झालसा के निर्देशानुसार प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश कुमार वैश्य के नेतृत्व में 11 अप्रैल को व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया है. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव मो तौफिकुल हसन के अनुसार वादों के निष्पादन के लिए तीन बेंच गठित किये गया हैं.
पहले बेंच में सीजेएम कुमार दिनेश, अधिवक्ता सुनील कुमार व एपीपी ओपी तिवारी, दूसरे बेंच में एसडीजेएम कौशिक मिश्र, श्रम अधीक्षक व एपीपी एचके दास तथा तीसरे बेंच में पीएलए चेयरमैन विनोद कुमार सिंह, एलक्ष्ओ ए दास व एलजेएन शाहदेव शामिल हैं. इस लोक अदालत में विशेष रूप से श्रम एवं पारिवारिक विवादों का निबटारा किया जायेगा. लोक अदालत 10.30 बजे से 4.30 बजे तक कार्यरत होगा.