14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना से जंग जीत कर घर वापस लौटे 4 लोग, ताली बजा कर बढ़ाया उत्साह

जिले के 4 कोरोना संक्रमित लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली है. ये चारों पूरी तरह से ठीक हो गये हैं. बुधवार को शहर के राजहार स्थित कोविड-19 केयर सेंटर से जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा इन्हें उपहार दे कर अपने- अपने घरों के लिए विदा किया गया. प्रशासन ने उन्हें मास्क, सेनेटाइजर एवं राशन भी उपलब्ध कराया.

लातेहार : जिले के 4 कोरोना संक्रमित लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली है. ये चारों पूरी तरह से ठीक हो गये हैं. बुधवार को शहर के राजहार स्थित कोविड-19 केयर सेंटर से जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा इन्हें उपहार दे कर अपने- अपने घरों के लिए विदा किया गया. प्रशासन ने उन्हें मास्क, सेनेटाइजर एवं राशन भी उपलब्ध कराया.

Also Read: कोरोना योद्धा : कोरोना संकट के बीच गुमला में डॉक्टर दंपती निभा रहे फर्ज

मौके पर अपर समाहर्ता आलोक शिकारी कच्छप, सिविल सर्जन डॉ एसपी शर्मा, जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी गणेश रजक, अंचल अधिकारी हरिश कुमार, थाना प्रभारी अमित कुमार व डीपीएम वेदप्रकाश उपस्थित थे. अपर समार्हता श्री कच्छप ने इन चारों के मंगलमय जीवन की कामना की. विदायी के समय काफी भावुक दिखायी पड़ रहे इन चारों लोगों ने जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों एवं अन्य कर्मियों के प्रति आभार जताया.

Also Read: शराबियों के खिलाफ अभियान चलाने वाली संगीता अब कोरोना वरियर्स के रूप में कर रही है काम, मोबाइल बजते ही हो जाती है सजग

8 मई को मिला था पहला कोरोना संक्रमित

सिविल सर्जन डॉ शर्मा ने बताया कि 8 मई को जिले में कोरोना संक्रमित पहला मरीज के मिलने की पुष्टि हुई थी, जबकि 18 मई को तीन अन्य कोरोना संक्रमित मिले थे. इन सभी 4 संक्रमितों का प्रोटोकाल के हिसाब से चिकित्सीय इलाज किया गया. उनकी नियमित जांच की जाती थी. इलाज के उपरांत सभी जांच रिर्पोंट नेगेटिव आया है और अब ये पूरी तरह से स्वस्थ हो गये हैं. मौके पर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता समेत कई चिकित्सक व चिकित्सा कर्मचारी उपस्थित थे.

ताली बजाकर बढ़ाया उत्साह

घर भेजे जाने से पूर्व सभी 4 कोरोना संक्रमण मुक्त लोगों का जिला प्रशासन के अधिकारियों ने तालियां बजा कर हौसला अफजाई की. सिविल सर्जन डॉ शर्मा ने इन्हें अगले 14 दिनों तक होम कोरेंटिन रहने एवं कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर निर्धारित प्रावधानों का पालन करने की अपील की.

Also Read: कोरेंटिन में रह रहे प्रवासी श्रमिकों ने बदल दी झारखंड के एक स्कूल की सूरत

अब जिले में 5 कोरोना संक्रमित

जिले में 26 मई तक कोरोना संक्रमित रोगियों की संख्या 9 थी. इनमें 4 स्वस्थ हो गये, वहीं अन्य 5 कोरोना संक्रमितों का इलाज चल रहा है. इन सभी 5 कोरोना संक्रमितों का इलाज राजहार स्थित कोविड-19 केयर सेंटर में प्रोटोकॉल के मुताबिक हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें