रेंज ऑफिसर केसी बोयपाई बरखास्त
लातेहार : सरकारी सेवा में रहते हुए अपने उच्चधिकारियों के आदेशों की अवहेलना एवं मीडियाकर्मियों से विभागीय गोपनीय मामले साझा करनेवाले वनों के क्षेत्र पदाधिकारी कृष्णचंद्र बोयपाई को वन एवं पर्यावरण मंत्रालय के प्रस्ताव पर राज्य की रघुवर दास सरकार ने सरकारी सेवा से बरखास्त कर दिया है. श्री बोयपाई राजकीय वन व्यापार निगम लातेहार […]
लातेहार : सरकारी सेवा में रहते हुए अपने उच्चधिकारियों के आदेशों की अवहेलना एवं मीडियाकर्मियों से विभागीय गोपनीय मामले साझा करनेवाले वनों के क्षेत्र पदाधिकारी कृष्णचंद्र बोयपाई को वन एवं पर्यावरण मंत्रालय के प्रस्ताव पर राज्य की रघुवर दास सरकार ने सरकारी सेवा से बरखास्त कर दिया है. श्री बोयपाई राजकीय वन व्यापार निगम लातेहार में पदस्थापित थे. यहां उन पर वन प्रमंडल पदाधिकारी नागेंद्र बैठा के साथ बदसलूकी करने का आरोप है.