माकपा जिला कमेटी की बैठक में भूमि अधिग्रहण अध्यादेश को सिरे से खारिज किया गया. चंदवा. माकपा जिला कमेटी की बैठक गुरुवार को सुरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में माकपा जिला सचिव अयूब खान ने कहा कि भूमि अधिग्रहण अध्यादेश किसानों से जमीन लूटने का अध्यादेश है. केंद्र की सरकार ने कॉरपोरेट घरानों को लाभ पहुंचाने के लिए इस जन विरोधी अध्यादेश को लागू कर रही है. विकास व मेक इन डंडिया के नाम पर किसानों, आदिवासियों, दलितों, अल्पसंख्यकों को उजाड़ने का काम कर रही है.मौके पर बैजनाथ ठाकुर ने कहा कि जिले में विकास कार्य ठप है. रोजगार के लिए लोग दूसरे राज्यों में पलायन कर रहे हैं. जनता आज भी भ्रष्टाचार की मार से त्रस्त है. महंगाई सर चढ़ कर बोल रही है. मौके पर रसीद मियां, शोभन उरांव, साजिद खान, पचू गंझू, जीतन गंझू, कमल गंझू, इलियाजर लकड़ा आदि मौजूद थेबैठक में लिये गये निर्णय: भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ माकपा जिला कमेटी की बैठक में कई निर्णय लिये गये. इनमें चार मई के झारखंड बंद को सफल बनाने, 16 मई को कोल डस्ट के खिलाफ अनशन करने, सात जून को जीबी कार्यकर्ता सम्मेलन करने समेत कई निर्णय शामिल हैं. लोगों ने चार मई को झारखंड बंद को सफल बनाने का संकल्प जताया.
…मेक इन इंडिया के नाम पर किसानों को उजाड़ने की कोशिश
माकपा जिला कमेटी की बैठक में भूमि अधिग्रहण अध्यादेश को सिरे से खारिज किया गया. चंदवा. माकपा जिला कमेटी की बैठक गुरुवार को सुरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में माकपा जिला सचिव अयूब खान ने कहा कि भूमि अधिग्रहण अध्यादेश किसानों से जमीन लूटने का अध्यादेश है. केंद्र की सरकार ने कॉरपोरेट घरानों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement