तीन पर प्राथमिकी दर्ज

लातेहार : बच्चा चोर समझ कर ग्रामीणों द्वारा पीटे गये युवक हंसराज प्रसाद को सदर अस्पताल प्रबंधन ने रिम्स रेफर कर दिया है. चिकित्सकों के अनुसार उसके सिर एवं शरीर में अंदरूनी चोटें आयी है. इस संबंध में हंसराज ने लातेहार सदर थाना में नावागढ़ ग्राम के विजय प्रसाद, पदारथ साव व एनामुल अंसारी पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2013 3:27 AM

लातेहार : बच्चा चोर समझ कर ग्रामीणों द्वारा पीटे गये युवक हंसराज प्रसाद को सदर अस्पताल प्रबंधन ने रिम्स रेफर कर दिया है. चिकित्सकों के अनुसार उसके सिर एवं शरीर में अंदरूनी चोटें आयी है.

इस संबंध में हंसराज ने लातेहार सदर थाना में नावागढ़ ग्राम के विजय प्रसाद, पदारथ साव एनामुल अंसारी पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

ग्रामीण पहुंचे सदर थाना : प्राथमिकी दर्ज होने के बाद नावागढ़, सलैया, मुर्गीडीह, खैरा समेत कई गांवों के सैकड़ों ग्रामीण सोमवार की देर शाम सदर थाना पहुंचे नामजद लोगों को निदरेष बताया. ग्रामीणों का कहना था कि हंसराज रात में बिना नंबर की मोटरसाइकिल खड़ा कर रात भर गायब रहा.

सुबह वह इस प्रकार दौड़ते हुए वहां पहुंचा, जैसे कोई उसका पीछा कर रहा हो. ग्रामीणों ने उससे पूछताछ भी कि लेकिन वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. इसी में कुछ उत्साहित युवकों चोर समझ उसकी पिटाई कर दी. उक्त तीनों लोगों ने ही युवक को पहचान कर ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ा कर सदर अस्पताल पहुंचाया था.

रात भर जाग रहे हैं ग्रामीण : चोर की अफवाह अब शहर तक पहुंच गयी है. शहर से सटे क्षेत्रों में लोग रात भर जाग कर रखवाली कर रहे हैं. हर अनजान आनेजाने वाले लोगों से पूछताछ कर रहे हैं. शहर के राजहार रोड में कुछ युवकों ने परसही गांव के एक युवक को पकड़ लिया.

युवक बारबार कहता रहा कि वह स्थानीय है और यहां एक होटल में काम करता है, काम कर घर लौट रहा है. बाद में लोगों ने पूरी तहकीकात कर उसे छोड़ा. इसी प्रकार बेंदी गांव में ट्रेन में पानी बेचने वाले वेंडर को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. लोग उसे पीटने की तैयारी में थे, लेकिन जन प्रतिनिधियों के हस्तक्षेप के बाद उसे छोड़ दिया.

Next Article

Exit mobile version