दूसरे दिन भी डिस्पैच ठप
पिपरवार : अशोक परियोजना की कोयला ढुलाई मंगलवार को भी ठप रही. ठेका मजदूर बढ़े हुए दर से मजदूरी भुगतान व कोल इंडिया हाइपावर कमेटी की अनुशंसा को तत्काल लागू करने की मांग पर अड़े हुए हैं. ठेका मजदूरों के आंदोलन के कारण खदान से आरसीएम साइडिंग तक की कोयला ढुलाई, रैक लोडिंग व कोयला […]
पिपरवार : अशोक परियोजना की कोयला ढुलाई मंगलवार को भी ठप रही. ठेका मजदूर बढ़े हुए दर से मजदूरी भुगतान व कोल इंडिया हाइपावर कमेटी की अनुशंसा को तत्काल लागू करने की मांग पर अड़े हुए हैं.
ठेका मजदूरों के आंदोलन के कारण खदान से आरसीएम साइडिंग तक की कोयला ढुलाई, रैक लोडिंग व कोयला डिस्पैच का काम नहीं हुआ. कोयला डिस्पैच नहीं होने से पिपरवार एरिया को तीन करोड़ और रेलवे को भाड़ा ढुलाई मद में 3.5 करोड़ रुपये का नुकसान होने का अनुमान है.
विभागीय सूत्रों के अनुसार एनके एरिया में संबंधित पक्षों के साथ हुई वार्ता के बाद अशोक परियोजना से कोयला ढुलाई चालू करने की सहमति बन गई है. शाम 6.30 बजे तक स्थिति यथावत बनी हुई थी.
कोयला ढुलाई ठप रही
खलारी. झाजमं के बैनर तले असंगठित मजदूरों कीहड़ताल के दूसरे दिन भी एनके एरिया व अशोका में कोयला ढुलाई ठप रही.
हड़ताल के कारण निजी ट्रांस्पोर्टरों के डंपर नहीं चले. आरसीएम राय, डकरा, केडीएच व केडी ओल्ड साइडिंगों से एक भी रैक नहीं निकल सका. रैक डिस्पैच नहीं होने से रेलवे को भाड़ा मद में करीब सात करोड़ रुपए का नुकसान हुआ.