डॉक्टर बनूंगी : वर्षा
तसवीर-30 लेट- 8- वर्षा कुमारी)लातेहार. सदर प्रखंड के मंगरा गांव निवासी त्रिपुंजय सिंह की पुत्री वर्षा कुमारी ने मैट्रिक की परीक्षा 81.6 प्रतिशत अंक ला कर न सिर्फ अपने माता- पिता वरन अपने ग्राम का भी नाम रोशन किया गया है. वर्षा कहती है कि डॉक्टर बन कर देश की सेवा करना चाहती है. वर्षा […]
तसवीर-30 लेट- 8- वर्षा कुमारी)लातेहार. सदर प्रखंड के मंगरा गांव निवासी त्रिपुंजय सिंह की पुत्री वर्षा कुमारी ने मैट्रिक की परीक्षा 81.6 प्रतिशत अंक ला कर न सिर्फ अपने माता- पिता वरन अपने ग्राम का भी नाम रोशन किया गया है. वर्षा कहती है कि डॉक्टर बन कर देश की सेवा करना चाहती है. वर्षा के पित्रा श्री सिंह ने बताया कि वर्षा की प्रारंभिक शिक्षा मंगरा विद्यालय में हुई और वह प्रारंभ से ही पढ़ने में तेज थी. वर्तमान में वह जिला मुख्यालय में रहती है.