शहर में सात दिन से जलापूर्ति बंद
लातेहार : शहरवासी सरकार को बाकायदा टैक्स अदा कर रहे हैं. फिर भी उन्हेंनगरीय सुविधाएं मयस्सर नहीं हो रही है. शहर में पिछले सात दिन से जलापूर्ति बंद है. लोग बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं. तापमान 44 डिग्री सेल्सियस पर है.
शहर वासियों को गरमी शुरू होते ही पानी के लिए मशक्कत करना पड़ती है. शहर के सरकारी क्वार्टरों में पेजयल एवं स्वच्छता विभाग से आपूर्ति की जानेवाली पानी ही एकमात्र व्यवस्था है.
वहीं सप्ताह तक पानी नहीं आने से हाहाकार मचा हुआ है. शादी-विवाह का मुहूर्त होने के कारण पानी की खपत भी अधिक हो गयी है. नगर पंचायत विभाग कम जलापूर्ति होने पर भी खामोश है, जबकि प्रति कनेक्शन 120 रुपये प्रतिमाह जल कर की वसूली नगर पंचायत विभाग ही करता है.