14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बूंद-बूंद को तरस रहे हैं लोग

शहर में सात दिन से जलापूर्ति बंदलातेहार : शहरवासी सरकार को बाकायदा टैक्स अदा कर रहे हैं. फिर भी उन्हेंनगरीय सुविधाएं मयस्सर नहीं हो रही है. शहर में पिछले सात दिन से जलापूर्ति बंद है. लोग बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं. तापमान 44 डिग्री सेल्सियस पर है. शहर वासियों को गरमी शुरू होते ही […]

शहर में सात दिन से जलापूर्ति बंद
लातेहार : शहरवासी सरकार को बाकायदा टैक्स अदा कर रहे हैं. फिर भी उन्हेंनगरीय सुविधाएं मयस्सर नहीं हो रही है. शहर में पिछले सात दिन से जलापूर्ति बंद है. लोग बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं. तापमान 44 डिग्री सेल्सियस पर है.

शहर वासियों को गरमी शुरू होते ही पानी के लिए मशक्कत करना पड़ती है. शहर के सरकारी क्वार्टरों में पेजयल एवं स्वच्छता विभाग से आपूर्ति की जानेवाली पानी ही एकमात्र व्यवस्था है.

वहीं सप्ताह तक पानी नहीं आने से हाहाकार मचा हुआ है. शादी-विवाह का मुहूर्त होने के कारण पानी की खपत भी अधिक हो गयी है. नगर पंचायत विभाग कम जलापूर्ति होने पर भी खामोश है, जबकि प्रति कनेक्शन 120 रुपये प्रतिमाह जल कर की वसूली नगर पंचायत विभाग ही करता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें