..ईश्वर उपाध्याय बने पेंशनर समाज के संरक्षक
बरवाडीह. प्रखंड मुख्यालय में पेंशनर समाज की बैठक वरीय सेवानिवृत्त शिक्षक ईश्वर उपाध्याय की अध्यक्षता में हुई. बैठक में प्रखंड के पेंशनर समाज के सदस्यों के समस्या पर विचार विमर्श किया गया.बैठक में एकजुटता बनाये रखने पर जोर दिया गया. बैठक में पूर्व कमेटी का भंग करते हुए सर्व सहमति से नयी कमेटी का गठन […]
बरवाडीह. प्रखंड मुख्यालय में पेंशनर समाज की बैठक वरीय सेवानिवृत्त शिक्षक ईश्वर उपाध्याय की अध्यक्षता में हुई. बैठक में प्रखंड के पेंशनर समाज के सदस्यों के समस्या पर विचार विमर्श किया गया.बैठक में एकजुटता बनाये रखने पर जोर दिया गया. बैठक में पूर्व कमेटी का भंग करते हुए सर्व सहमति से नयी कमेटी का गठन किया गया, इसमें ईश्वर उपाध्याय को संरक्षक, लक्ष्मण मिस्त्री अध्यक्ष,योगेंद्र प्रसाद सिन्हा सचिव, अमरेंद्र कुमार सिंह उपाध्यक्ष, योधन राम अंकेक्षक बनाये गये है जबकि कार्यकारिणी के सदस्यों में राम वचन प्रसाद, राज केश्वर प्रसाद, देवदत्तराम, उमाशंकर पांडेय, सूर्यदेव प्रसाद सिंह, राम बिलास सिंह, झमन सिंह, लल्लू राम, शिव प्रसाद, नारायाण राम, सीता राम चौधरी, मानदेव राम, ललिता देवी, अशोक प्रसाद, रूथ एम हेम्ब्रम को रखा गया है.